पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों को होली का तोहफा देते हुए अपनी पूर्व घोषणा की मुताबिक सेकंड डेमू का संचालन शुरू कर दिया है। यह नई डेमू 17 फरवरी यानी आज से बरेली सिटी से टनकपुर तक जाएगी, इससे पूर्णागिरी जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। नई डेमू के संचालन के कारण लालकुआं-बरेली सिटी-लालकुआं, बरेली सिटी-कासगंज-बरेली सिटी और इज्जतनगर-पीलभीत के संचालन के समय में भी फेर बदल किया गया है। इसके अलावा अभी सप्ताह में छह दिन चलने वाली बरेली सिटी-लालकुआं-बरेली सिटी डेमू अब रविवार को भी चलेगी। खास यह है कि अब यह लालकुआं से काशीपुर तक चलेगी। डेमू ट्रेन के अतिरिक्त रेक का संचालन सोमवार से शुरू होगा। अब तक डेमू बरेली सिटी स्टेशन से लालकुआं और पीलीभीत तक ही जाती थी, लेकिन डेमू का सेकंड रेक काशीपुर और दूसरा रेक टनकपुर तक जाएगा। साथ ही बरेली सिटी-लालकुआं रूट पर डेमू रविवार को भी चलेगी, अब तक यह ट्रेन रविवार को नहीं चलाई जाती थी।
यात्रियों का वेटिंग टाइम घटाने के क्रम में पीलीभीत से बरेली सिटी आने वाली ट्रेन 18.20 बजे के बजाय 17.35 बजे चलाई जाएगी, जिससे टनकपुर से आने वाले यात्रियों को पीलीभीत में 45 मिनट के समय की बचत होगी। इसके अलावा यह ट्रेन अब बरेली सिटी तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन पर टर्मिनेट कर दी जाएगी।
इसके अलावा दैनिक यात्रियों की मांग पर लालकुआं-बरेली सिटी लालकुआं स्टेशन से 17.15 बजे के बजाय 17.45 बजे चलाया जाएगा। वहीं बरेली सिटी-कासगंज को बरेली सिटी से 20.45 बजे के बजाय अब 22.55 बजे चलाया जाएगा। रेलवे के इस परिवर्तन से लालकुआं, किच्छा, बहेड़ी की ओर से आने वाले यात्रियों को बदायूं, सोरों व कासगंज के लिए सीधी सेवा प्राप्त हो सकेगी।